Monday 17 October 2011

रोना ही लिखा हो किस्मत में

रोना ही लिखा हो किस्मत में,
तो शहनाई की गूंज कहा भाए !
जब दर्द उठा हो सिने में,
तो खुशियों के गीत कहा गाए !!

चुपचाप गमों के अंधेरे में,
आंसू को अपने पी जाना !
उन सब की तीखी बातों से,
फ़ूल से दिल का जल जाना !!

राहों मे संभल के चलो जितना,
पावों मे ठोकर लग जाए !
छावों मे उन्हे तुम रखो जितना,
घावों को और वो देते जाए !!

कुछ पल की खुशी तो ठीक नही,
जो गम मे कभी भी बदल जाए !
ऐसे आग से बचना ठीक नही,
जिस आग मे सब कुछ जल जाए !!

कांटो से भरा हो यदि ये जीवन,
तो फ़ूलों के बहार का क्या करना !
घुट-घुट के जीना भी क्या जीना,
ऐसे जीने से ठीक होगा मरना !!
घुट-घुट के जीना भी क्या जीना,
ऐसे जीने से ठीक होगा मरना..........





मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
दिनांक-२४/१०/२००० ,मंगलवार -दोपहर-.१५ बजे

चंद्रपुर(महाराष्ट्र

No comments: