Friday 9 March 2012

पावन भूमि है महाराष्ट्र

आवो बच्चों शैर करें हम ,
अपने महाराष्ट्र के कुछ गांवो की !
जहां कई संत व वीर हुए,
ऐसे पुण्य भूमि के छावों की !!

पावन भूमि है महाराष्ट्र का,
जहां तरह-तरह का दर्शन होता है !
भारत का दिल बसता है यहां,
जिससे सारा देश प्रभावित होता है !!

मुम्बई है फ़िल्मों की नगरी,
जहां रात भी दिन सा लगता है !
मुंबा देवी का दर्शन कर,
 जहा मन चाहा वर मिलता है !!

अंगूरों का शहर है नाशिक,तो,
नागपुर का संतरा प्रसिद्ध !
शेगांव मे गजानन बाबा हैं,
जहां होते हैं सभी के मनोरथ सिद्ध !!

शिर्डी में देखो साईं बाबा,
तो नांदेण का देखो प्रसिद्ध गुरुद्वारा है !
चद्रपुर का कोयल-बिजली,
तो,शोलापुर का चादर है !!

भण्डारा का प्रसिद्ध चावल-गुण्डी,
तो केला प्रसिद्ध भुसावल का !
परली मे बाबा वैजनाथ,
और शनि मंदिर सिकर सिगनापुर का !!

अजंता-एलोरा की लेनी प्रसिद्ध,
तो अम्बा जोगई की अम्बा मां !
पुणे का देखो विद्यापीठ,
तो गर्मी प्रसिद्ध है अकोला का !!

जन्म भूमि शिवा जी का सिवनेरी,
तो बाबा आम्टे का प्रसिद्ध है आनंद बन !
राष्ट्रीय अभयारण्य ताडोबा का,
तो विदर्भ है महाराष्ट्र की धड़कन !!

आवो बच्चों शैर कराएं........

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
दिनांक- २७//२०००,वॄहस्पतिवार ,शाम, .१० बजे

चंद्रपुर(महाराष्ट्र)





No comments: