Monday 13 May 2013

अब आ गया जमाना युवावों का

अब आ गया जमाना युवावों का,
ये किसी से कम हैं नही ।
जोशों से भरे है इनके दिल,
इसमे किसी को भ्रम हो नही ॥

कर रहा तरक्की है भारत,
इसमे इनका बड़ा योग्दान है ।
हर क्षेत्र मे ये हैं आगे,
जो भारत की शान है ॥

हर जगह सफल हो रही बेटियां,
इनसे भारत का भविष्य सुनहरा है ।
बेटियों के पढ़ने से भारत मे,
देश का स्तर सुधरा है ॥

इन सब की योग्यता का लोहा,
दुनिया वाले हैं जान गये ।
भारतीय होते हैं बुद्धिमान,
वे मन ही मन है मान गये ॥

आज पढ़ रहे हैं तो कल,
ये देश की भावी आशा हैं ।
बढ़ रहे आज इनके है कदम,
जो दुनिया के लिये परिभाषा है ॥

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
रचनांकन तिथि-१०-०५-२०१३,
शुक्रवार,रात्रि-११.३० बजे,
पुणे , महाराष्ट्र




No comments: